Advertisement

IPL 2025: हार के बाद गरजे RR के कप्तान संजू सैमसन, कहा- हम वो टीम बनना चाहते हैं जो लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते

संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)...

Advertisement
 want to be a team who can win games while chasing says RR skipper Sanju Samson after GT loss
want to be a team who can win games while chasing says RR skipper Sanju Samson after GT loss (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 10, 2025 • 12:09 PM

संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों में राजस्थान टीम की यह तीसरी बार है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 10, 2025 • 12:09 PM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन, जोस बटलर ने 36 रन औऱ शाहरुख खान ने 36 रन की पारी खेली।  इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रन औऱ कप्तान संजू ने 28 गेदो में 41 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Also Read

हार से निराश संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी में 15-20 रन ज्यादा दिए औऱ उन्हें ऐसी टीम बनानी है जो जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीते।

सैमसन ने कहा, “ हमनें गेंदबाजी में 15-20 रन ज्यादा दिए। जब भी में पारी को गति देना चाहते थे तभी हमनें विकेट खोए। जब मैं और हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे। लेकिन मेरे विकेट ने खेल बदल दिया। जोफ्रा ने जिस तरह से शुरुआत की वह अच्छी थी, उसने शुभमन का विकेट लिया। फिर हम योजना से भटक गए। हमें कल मीटिंग इस पर विचार करना होगा और सुधार के साथ वापसी करनी होगी। जब आप गेम हारते हैं, तो हमें भी लगता है कि क्या हमें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी या लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था? हमें इस विकेट से बहुत उम्मीद थी,यह बहुत अच्छा विकेट था। लेकिन हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीते, न कि केवल पहले बल्लेबाजी करते हुए।"

सैमसन पर 24 लाख का जुर्माना

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए संजू सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। राजस्थान की टीम तय समय में पूरे 20 ओवर नहीं डाल पाई, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान का इस सीजन का स्लो ओवर रेट से जुड़ा दूसरा अपराध है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना लगा था।  

Advertisement

Advertisement