संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों में राजस्थान टीम की यह तीसरी बार है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन, जोस बटलर ने 36 रन औऱ शाहरुख खान ने 36 रन की पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रन औऱ कप्तान संजू ने 28 गेदो में 41 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
हार से निराश संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी में 15-20 रन ज्यादा दिए औऱ उन्हें ऐसी टीम बनानी है जो जो लक्ष्य का पीछा करते हुए गेम जीते।