Advertisement

टेस्ट और वनडे में '10 हजारी' बनना चाहता हूं : कुसल मेंडिस

माउंट माउंग्नुई, 4 जनवरी - पिछले साल एक केलैंडर टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले श्रीलंका के सबसे युवा बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस का अब अगला लक्ष्य टेस्ट और वनडे में 10,000 रन के आंकड़े को हासिल करना है। मेंडिस

Advertisement
Kusal Mendis
Kusal Mendis (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jan 04, 2019 • 10:32 PM

माउंट माउंग्नुई, 4 जनवरी - पिछले साल एक केलैंडर टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले श्रीलंका के सबसे युवा बल्लेबाज बने कुसल मेंडिस का अब अगला लक्ष्य टेस्ट और वनडे में 10,000 रन के आंकड़े को हासिल करना है। मेंडिस 24 साल पूरा करने से पहले छह टेस्ट शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 2018 में टेस्ट में 1023 रन बनाए हैं। 

मेंडिस ने क्रिकइंफो से कहा, "मैं टेस्ट और वनडे में 10,000 रन के स्कोर को पाने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन मैं इसे एक शॉट में हासिल नहीं कर सकता। मुझे अभी श्रीलंका के लिए 9-10 साल और खेलना है। मुझे लगता है कि अगर मैं हर साल 1000 रन बनाता हूं तो मैं तेजी से ऐसा कर सकता हूं।" 

23 वर्षीय मेंडिस ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने टेस्ट और वनडे में क्रमश : 2464 और 1404 रन बनाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही शतक जमाया था। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
January 04, 2019 • 10:32 PM

आईएएनएस

Also Read
12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे डेविड वॉर्नर का अपनी वापसी को लेकर किया यह खास ऐलान

Advertisement
Advertisement

Advertisement