Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करना चाहता है ये सिख क्रिकेटर,चटकाए हैं 69 विकेट

मैनचेस्टर, 28 जून| इंग्लैंड के 21 वर्षीय स्पिनर आमिर विर्डी आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप का हिस्सा हैं। विर्डी 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप में स्पिनरों...

Advertisement
Amir Virdi
Amir Virdi (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2020 • 11:33 AM

मैनचेस्टर, 28 जून| इंग्लैंड के 21 वर्षीय स्पिनर आमिर विर्डी आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप का हिस्सा हैं। विर्डी 30 सदस्यीय ट्रेनिंग ग्रुप में स्पिनरों में सबसे कम अनुभवी हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी नजरें वह सब करने पर है, जिससे कि उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सके।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2020 • 11:33 AM

बीबीसी स्पोटर्स ने विर्डी के हवाले से कहा, " निश्चित रूप से, मैं पहले टेस्ट मैच में खेलना चाहता हूं और टीम में शामिल होना चाहता हूं। अगर मैं ऐसा नहीं कर सका, तो शायद मुझे यहां नहीं होना चाहिए।"

Trending

विर्डी ने प्रथम श्रेणी के 29 मैचों में अब तक 69 विकेट हासिल किए हैं और साथ ही वह सरे की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2018 में काउंटी चैंपियनिशप जीती थी।

विर्डी को हालांकि, इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने के लिए मोइन अली, जैक लीच, डॉम बेस और मैट पाकिर्ंसन में जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से पार पाना होगा।

उन्होंने कहा, " मैं यहां हूं और मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं लोगों को यह दिखाना चाहता हूं कि मैं क्या करने में सक्षम हूं। मुझे खुद पर गर्व है। मेरे लिए अगला चरण टेस्ट में जगह पाना है। यह जब भी हो। मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा।"

इस सीरीज के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी होगी, जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुई पड़ी है।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी। पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS Amir Virdi
Advertisement