Waqar Hasan (IANS)
कराची, 11 फरवरी | पाकिस्तान के लिए पहला टेस्ट खेलने वाली टीम के एकमात्र जीवित सदस्य वकार हसन का सोमवार को निधन हो गया। वह 87 साल के थे। 12 सितम्बर, 1932 में अमृतसर में जन्मे वकार ने 1952 में पाकिस्तान की पहली टेस्ट टीम के साथ भारत दौरा किया था। इस टीम ने भारत के साथ नई दिल्ली मे अक्टूबर 1952 में पहला टेस्ट मैच खेला था।
उस सीरीज में वकार ने दिल्ली टेस्ट में 8 एवं 5, लखनऊ टेस्ट में 23, मुम्बई टेस्ट में 81 एवं 65, चेन्नई टेस्ट में 49 और कोलकाता टेस्ट में 29 तथा 97 रनों की पारी खेली थी।
वकार उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 1954 में द ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 24 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।