Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्लार्क की आलोचना करने वाले बुकनान पर भड़के वार्न

आस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने संन्यास की घोषणा कर चुके कप्तान माइकल क्लार्क की नेतृत्व

Advertisement
आस्ट्रेलियाई दिग्
आस्ट्रेलियाई दिग् ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2015 • 12:16 PM

सिडनी, 13 अगस्त -| आस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने संन्यास की घोषणा कर चुके कप्तान माइकल क्लार्क की नेतृत्व शैली पर सवाल उठाने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकनान पर गुरुवार को जमकर भड़ास निकाली। बुकनान ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज श्रृंखला 1-3 से गंवा चुकी आस्ट्रेलियाई टीम की उनके खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2015 • 12:16 PM

62 वर्षीय बुकनान ने क्लार्क पर आरोप लगाया था कि क्लार्क अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की परंपरा को कायम नहीं रख सके।

Trending

वार्न ने इस पर कहा कि बुकनान आस्ट्रेलियाई टीम या क्लार्क की आलोचना करने के योग्य नहीं हैं, क्योंकि उनके पास खेलने का बहुत कम अनुभव है और उन्हें यह भी नहीं पता कि इस समय खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहे हैं।

वार्न ने 'एक न्युज चैनल से कहा, "यह बेहद मजाकिया है। बुकनान जैसे लोग ओछी हरकत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि क्लार्क ने 'बैगी ग्रीन कल्चर' को नुकसान पहुंचाया। उन्हें समय दीजिए।"

वार्न ने कहा, "बुकनान को क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने कभी क्रिकेट खेला ही नहीं, उन्हें बिल्कुल नहीं पता कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहे हैं। मेरा आशय है कि एक ऐसे व्यक्ति द्वारा जिसे क्रिकेट की कोई जानकारी नहीं है, यह कितनी अपमानजनक टिप्पणी है।"

उल्लेखनीय है कि क्लार्क ने संन्यास की घोषणा कर दी है और जारी एशेज श्रृंखला के द ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement