Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2016 के दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद ने गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंची

27 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE). आईपीएल 2016 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंच गई। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2016 • 01:20 AM

27 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE). आईपीएल 2016 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंच गई। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने धमाकेदार 93 रन पारी खेलकर हैदराबाद को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2016 • 01:20 AM

टॉस: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

Trending

वैन्यू: फिरोजशाह कोटला, नई दिल्ली

गुजरात लायंस: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बना सकी। गुजरात लायंस के तरफ से एरोन फिंच ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए तो साथ ही ब्रेंडन मैक्कुलम ने 29 गेंद पर 32 रन बनाए। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना आज के अहम मैच में असफल रहें और केवल 1 रन बना सके। सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट तो  बेन कटिंग को 2 विकेट मिला।

सनराइजर्स हैदराबाद: 163 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 19.2 ओवर में 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद की जीत में कप्तान वार्नर ने कमाल का खेल दिखाकर नाबाद 93 रन बनाए। इसके अलावा विपुल शाह ने 11 गेंद पर 27 रन बनाकर हैदराबाद की जीत मे निर्णायक भूमिका निभाई। गुजरात लायंस के तरफ से शिविल कौशिक को 2 विकेट और ब्रावो को 2 विकेट मिला।

आज के मैच के रिकॉर्ड्स:

► युवराज सिंह के लिए आईपीएल के इतिहास में पहला मौका है जब युवराज सिंह आईपीएल का फाइनल खेलेगें।

► सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने आईपीएल 2016 में 700 रनों के आंकड़े को पार किया। आईपीएल के इतिहास में ऐसा करने वाले वार्नर केवल चौथे खिलाड़ी बने। कोहली और माइकल हसी ने 700 रनों के आंकड़े को 1 बार छुआ है तो वहीं क्रिस गेल ऐसा कारनामा 2 बार कर चुके हैं।

► आईपीएल में पॉवर प्ले के दौरान वार्नर ने बल्लेबाजी करते हुए 435 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले साल 2009 में एडन गिलक्रिस्ट ने 382 रन बनाए थे।

► वार्नर ने आईपीएल 2016 में कुल 778 रन बनाए हैं जो आईपीएल 2016 में किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे ज्यादा रन है। कोहली नंबर एक पर मौजूद हैं।

► गुजरात लायंस के बल्लेबाज एरोन फिंच ने इस आईपीएल में पांचवां अर्धशतक जमाया जो गुजरात लायंस के तरफ से इस आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जमाया गया अर्धशतक है। दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना और ब्रावो ने 3 अर्धशतक जमाए हैं।

► डेविड वार्नर ने आईपीएल 2016 में 80 चौके जमा चुके हैं जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका एक सीजन में जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 86 चौके जमाए थे तो वहीं माइकल हसी ने भी इसी साल 86 चौके जमाए थे।

फोटो- आईपीएल 2016

Advertisement

TAGS
Advertisement