Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने कहा, अब यह दिग्गज ही तोड़ सकता है ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को !

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पारी घोषित करना उनके लिए सिरदर्द बन गया। पेन ने जब पारी घोषित की तब डेविड वार्नर 335 रनों पर नाबाद

Advertisement
डेविड वॉर्नर ने कहा, अब यह दिग्गज ही तोड़ सकता है ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को ! Images
डेविड वॉर्नर ने कहा, अब यह दिग्गज ही तोड़ सकता है ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 01, 2019 • 01:23 PM

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पारी घोषित करना उनके लिए सिरदर्द बन गया। पेन ने जब पारी घोषित की तब डेविड वार्नर 335 रनों पर नाबाद थे और टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 589 रन था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 01, 2019 • 01:23 PM

पेन की इस घोषणा ने वार्नर से 400 रन बनाने का मौका छीन लिया। इस पर सोशल मीडिया पर पेन की काफी आलोचना की जा रही है। ऐसे में दूसरे दिन के खेल के बाद डेविड वॉर्नर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा सा जबाव दिया कि टीम की रणनीति सर्वोपरि होती है।

Trending

वहीं जब डेविड वॉर्नर से ये भी पूछा गया कि कभी कोई बल्लेबाज टेस्ट में ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा तो वॉर्नर ने इसका जबाव दिया और कहा कि भारत के रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकने में सफल रह सकते हैं। 

वॉर्नर ने कहा कि रोहित शर्मा के पास वो सभी योग्यता है जो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जरूरी है। लेकिन इसके साथ - साथ डेविड वॉर्नर ने ये भी कहा कि 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल भी है।

Advertisement

Advertisement