सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL 2020 का चौथा और लीग में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शीर्ष क्रम के दम पर मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट पर 219 रन बनाए, जो इस सीजन का उसका अब तक का सबसे बड़ा और सभी टीमों के बीच कुल चौथा सबसे बड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शीर्ष क्रम के दम पर मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो विकेट पर 219 रन बनाए, जो इस सीजन का उसका अब तक का सबसे बड़ा और सभी टीमों के बीच कुल चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही हैदराबाद की टीम ने लीग इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया।
ॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम के लिए बर्थडे ब्वॉय कप्तान डेविड वार्नर ने 34 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली जबकि उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए।
Trending
इन दोनों द्वारा पॉवरप्ले में जुटाए गए रिकार्ड 77 रनों की बदौलत हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 219 रन बनाने में सफल रही।
हैदराबाद के लिए मनीष पांडेय ने भी 31 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। केन विलियम्सन 11 रनों पर नाबाद लौटे।
आईपीएल में हैदराबाद का सर्वोच्च योग दो विकटे पर 232 रन है, जो उसने 2019 में हैदराबाद में आरसीबी के खिलाफ बनाया था। इसके बाद उसने आज 2 विकेट पर 219 रन बनाए हैं। इसके अलावा उसने 2019 में ही किंग्स इलेवन के खिलाफ हैदराबाद में 6 विकेट पर 212 रन बनाए थे।
इस सीजन की बात करें तो 219 रन इस सीजन का चौथा सबसे बड़ा योग है। इसस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह में केकेअरा के खिलाफ बनाया था। दिल्ली की टीम ने चार विकेट पर 228 रन बनाए थे। इसके बाद राजस्थान रायल्स का स्थान है, जिसने शारजाह में ही किंग्स इलेवन के खिलाफ 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे। तीसे स्थान पर किंग्स इलेवन है, जिसने शारजाह में ही दो विकेट पर 223 रन बनाए थे। उस दिन विपक्षी टीम राजस्थान रायल्सस थी।
हैदराबाद का 2 विकेट पर 219 रन दुहबई में इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है।