Tim Paine (Twitter)
सिडनी, 6 जनवरी| न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 279 रनों से मात देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने उनकी बल्लेबाजी को मजबूत किया है। वॉर्नर के दूसरी पारी में बनाए गए नाबाद 111 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 416 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। नाथन लॉयन ने पांच विकेट लेकर कीवी टीम को दूसरी पारी में 136 रनों पर समेट ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
पेन ने कहा है कि वॉर्नर और स्मिथ ने टीम के बाकी बल्लेबाजों के सामने उदाहरण पेश किया है।
मैच के बाद पेन ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि इस टीम का कप्तान हूं। हमारे पास अच्छी टीम है। वॉर्नर और स्मिथ ने हमारी बल्लेबाजी को मजबूत किया है। हम बाकी के खिलाड़ी इससे सीख सकते हैं।"