न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए वाशिंगटन सुंदर अब टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं, लेकिन ये समस्या यहीं खत्म होती नहीं दिख रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फिटनेस समय पर पूरी तरह लौटने पर सवाल है, जिससे T20 वर्ल्ड कप 2026 में उनका खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की चोट ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जिसके चलते वह सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। हालांकि बाद में वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और नाबाद सात रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में शामिल रहे।
चोट गंभीर साबित होने के कारण सुंदर को पहले वनडे सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करने को कहा और आयुष बदोनी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया।