आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का नाम उन गिनी-चुनी टीमों में शामिल है जिन्होंने कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी में सालों-साल बड़े से बड़े खिलाड़ी आए लेकिन ये टीम कभी भी ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाई और यही कारण है कि अब तो सोशल मीडिया पर इस टीम को बेरहमी से ट्रोल किया जाने लगा है। विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल जैसे बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद ये टीम चैंपियन नहीं बन पाई है यही इस टीम के फैंस को सालों-साल खल रहा है।
मगर अब पाकिस्तान के आइकन वसीम अकरम ने आरसीबी को लेकर एक बयान दिया है जो आरसीबी के फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अकरम ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की सराहना करते हुए कहा कि अगर धोनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान होते, तो फ्रेंचाइजी कम से कम 3 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीत जाती।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान अकरम ने कहा, “आरसीबी अब तक 3 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी होती अगर एमएस धोनी उनके कप्तान होते। उन्होंने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी को फैंस का इतना समर्थन मिलता है। साथ ही, उनके पास दुनिया के शीर्ष आधुनिक युग के खिलाड़ी विराट हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वो आज तक ट्रॉफी जीत नहीं पाए हैं। अगर धोनी आरसीबी में होते तो वो उन्हें खिताब जिताने में मदद कर सकते थे।"