Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : वसीम अकरम लाइव में भड़के, गौतम गंभीर और मयंती लैंगर देखते रहे

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले में टॉस के बाद एक ब्लंडर हो गया जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम भड़के हुए दिखे।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : वसीम अकरम लाइव में भड़के, गौतम गंभीर और मयंती लैंगर देखते रहे
Cricket Image for VIDEO : वसीम अकरम लाइव में भड़के, गौतम गंभीर और मयंती लैंगर देखते रहे (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 28, 2022 • 10:00 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के अहम मुकाबले का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही थी लेकिन जब इस मैच से पहले टॉस हुआ और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो एक ब्लंडर हो गया जिस पर पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम भड़क गए। वसीम अकरम को किसी लाइव शो में शायद ही आपने कभी इतना नाराज देखा होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 28, 2022 • 10:00 PM

दरअसल, हुआ ये कि ब्रॉडकास्टर ने पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन दिखाते वक्त महागलती कर दी जिसके चलते अकरम ब्रॉडकास्टरों पर भड़क गए। अकरम को पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी कोच मोहम्मद यूसुफ ने पहले ही पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन के बारे में बता दिया था लेकिन जब टॉस के बाद ब्रॉडकास्टर द्वारा प्लेइंग इलेवन उनके पास पहुंची तो वो जान चुके थे कि ये बड़ी गलती थी।

Trending

ब्रॉडकास्टर ने बड़ी गलती करते हुए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शाहनवाज़ दहानी की जगह हसन अली का नाम लिख दिया था। हालांकि, अकरम से जब शुरू में इस खबर पर पूछा गया तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान इलेवन से बहुत खुश हूं। मैं चाहता था शाहनवाज दहानी खेलें लेकिन हसन अली खेल रहे हैं, रऊफ खेल रहे हैं। मैं हालांकि दहानी को खिला रहा हूं, लेकिन जाहिर तौर पर वो टीम में नहीं हैं। दोस्तों क्या आपको यकीन है कि ये प्लेइंग इलेवन है। युसूफ ने मुझे बताया कि दहानी खेल रहा है। इसलिए अगर बल्लेबाजी कोच को पता नहीं है तो कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।"

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

इसके बाद टीवी प्रेज़ेंटर मयंती लैंगर ने कुछ मिनट बाद अकरम को इस बड़ी गलती के बारे में बताया और इसके बाद वसीम अकरम का गुस्सा देखने लायक था। उन्होंने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे खुश मत करो, उस आदमी को खुश रखो जो गलत टीम को हम तक पहुंचा रहा है। ये एक बड़ा मैच है, ये कोई छोटी गलती नहीं है। अब ठीक है।"

Advertisement

Advertisement