भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के अहम मुकाबले का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही थी लेकिन जब इस मैच से पहले टॉस हुआ और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो एक ब्लंडर हो गया जिस पर पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम भड़क गए। वसीम अकरम को किसी लाइव शो में शायद ही आपने कभी इतना नाराज देखा होगा।
दरअसल, हुआ ये कि ब्रॉडकास्टर ने पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन दिखाते वक्त महागलती कर दी जिसके चलते अकरम ब्रॉडकास्टरों पर भड़क गए। अकरम को पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी कोच मोहम्मद यूसुफ ने पहले ही पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन के बारे में बता दिया था लेकिन जब टॉस के बाद ब्रॉडकास्टर द्वारा प्लेइंग इलेवन उनके पास पहुंची तो वो जान चुके थे कि ये बड़ी गलती थी।
ब्रॉडकास्टर ने बड़ी गलती करते हुए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शाहनवाज़ दहानी की जगह हसन अली का नाम लिख दिया था। हालांकि, अकरम से जब शुरू में इस खबर पर पूछा गया तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान इलेवन से बहुत खुश हूं। मैं चाहता था शाहनवाज दहानी खेलें लेकिन हसन अली खेल रहे हैं, रऊफ खेल रहे हैं। मैं हालांकि दहानी को खिला रहा हूं, लेकिन जाहिर तौर पर वो टीम में नहीं हैं। दोस्तों क्या आपको यकीन है कि ये प्लेइंग इलेवन है। युसूफ ने मुझे बताया कि दहानी खेल रहा है। इसलिए अगर बल्लेबाजी कोच को पता नहीं है तो कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है।"
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) August 28, 2022