Wasim Akram on New Zealand, England’s cancellation of Pakistan tour (Image Source: Google)
जब से न्यूजीलैंड और फिर बाद में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया है तब से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इस मामले को लेकर कुछ ना कुछ बयान दे ही रहे हैं।
अब पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने कहा है कि उन्हें भी न्यूजीलैंड की इस हरकत से दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप आ रहा है और पूरे पाकिस्तानी फैंस को एकजुट होकर अपने देश को सपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और अगर पाकिस्तान की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती है तो दूसरी टीमें पाकिस्तान के खिलाफ भागेगी।
बता दें कि रावलपिंडी में पहले वनडे के शुरू होने से महज 5 मिनट पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया था।