पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में अजिंक्य रहाणे का समर्थन किया है। अकरम ने भविष्यवाणी की है कि रहाणे एक अधिक सुसंगत खिलाड़ी के रूप में विकसित हो सकते हैं और इसका कारण ये भी है कि स्थानीय खिलाड़ी आमतौर पर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सफल कप्तान बनते हैं।
आईपीएल 2023 में रहाणे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में हो सकता है कि अकरम ने इसी चलते उनका नाम लिया है। 34 वर्षीय रहाणे ने अपने आईपीएल करियर में 123.01 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे लेकिन मौजूदा सीजन में तो उन्होंने गदर मचाते हुए 189.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें छह मैचों में दो अर्द्धशतक सहित 224 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए, अकरम ने कहा कि अगर धोनी आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेने का फैसला करते हैं तो सीएसके को रहाणे से बेहतर कप्तान नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, "सीएसके ने आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा को कप्तान के रूप में आजमाया था और देखा था कि उनका खुद का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा था। उन्हें कप्तान बदलना पड़ा। मुझे लगता है कि उन्हें रहाणे से बेहतर विकल्प नहीं मिलेगा क्योंकि वो लगातार कप्तानी कर सकते हैं और एक स्थानीय खिलाड़ी हैं। हमने देखा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में स्थानीय खिलाड़ी ज्यादा सफल होते हैं।"