Advertisement

वसीम जाफर ने T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों को किया शामिल

वसीम जाफर ने एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है।

Advertisement
Cricket Image for वसीम जाफर ने T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, मुंबई इंडियं
Cricket Image for वसीम जाफर ने T20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, मुंबई इंडियं (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2022 • 01:47 PM

आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, जिन पर सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि सभी देशों की निगाहें होंगी। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी सबसे बेहतर प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना बेहद ही जरूरी है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने उन खिलाड़ियों के नाम का चुनाव किया है, जिन्हें वह इन बड़े टूर्नामेंट में भारत की तरह से खेलता देखना चाहते हैं। वसीम जाफर ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2022 • 01:47 PM

इस आईपीएल सीज़न मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और वह पॉइंट्स टेबल पर भी सबसे नीचे मौजूद है। लेकिन सितारों से सज़ी एमआई की टीम से वसीम जाफर ने तीन बड़े नामों को भारतीय प्लेइंग का हिस्सा बनाया है। उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप की टीम में शामिल किया है।

Trending

बता दें कि वसीम जाफर का मानना है कि भारतीय सेलेक्टर्स एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों ही टीमों में ज्यादा बदलवान नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में एशिया कप में उन्हें ही मौका मिलेगा जो टी20 वर्ल्ड कप की रेस में शामिल हैं। वसीम जाफर यह भी बोले कि टीम में ज्यादा बदलवान नहीं होने चाहिए और खिलाड़ियों को सपोर्ट करना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी पुरानी टीम को गलत साबित किया

वसीम जाफर ने अपनी टीम में गेंदबाज़ी विकल्प के तौर पर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को चुना है। वहीं बल्लेबाज़ी के विकल्प के तौर पर वसीम ने युवा पृथ्वी शॉ का नाम आगे रखा है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वसीम जाफर एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, और जसप्रीत बुमराह।

Advertisement

Advertisement