आईपीएल 2022 के बाद भारतीय टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है, जिन पर सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि सभी देशों की निगाहें होंगी। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी सबसे बेहतर प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना बेहद ही जरूरी है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने उन खिलाड़ियों के नाम का चुनाव किया है, जिन्हें वह इन बड़े टूर्नामेंट में भारत की तरह से खेलता देखना चाहते हैं। वसीम जाफर ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है।
इस आईपीएल सीज़न मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और वह पॉइंट्स टेबल पर भी सबसे नीचे मौजूद है। लेकिन सितारों से सज़ी एमआई की टीम से वसीम जाफर ने तीन बड़े नामों को भारतीय प्लेइंग का हिस्सा बनाया है। उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप की टीम में शामिल किया है।
बता दें कि वसीम जाफर का मानना है कि भारतीय सेलेक्टर्स एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों ही टीमों में ज्यादा बदलवान नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में एशिया कप में उन्हें ही मौका मिलेगा जो टी20 वर्ल्ड कप की रेस में शामिल हैं। वसीम जाफर यह भी बोले कि टीम में ज्यादा बदलवान नहीं होने चाहिए और खिलाड़ियों को सपोर्ट करना बेहद जरूरी है।
