दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर बने इस आईपीएल टीम के नए बल्लेबाजी कोच
19 दिसंबर,नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर को किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने अपनी...
19 दिसंबर,नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर को किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है।
41 साल के जाफर हाल ही में भारत के पहले क्रिकेटर बने है, जिसनें 150 रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेले हैं। साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 20000 रन पूरे करने से सिर्फ 853 रन दूर हैं।
Trending
पंजाब टीम द्वारा ये जिम्मेदारी मिलने के बाद जाफर ने किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले को धन्यवाद कहा।
बता दें कि जाफर इस समय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की अकेडमी में बल्लेबाजी कोच की भूमिका भी निभा रहे हैं।
वसीम जाफर आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। जाफर ने 6 आईपीएल मैचों में 19.16 की औसत से 115 रन बनाए हैं।