'ऋषभ पंत को ओपनिंग करनी चाहिए, रोहित शर्मा को नंबर 4 पर आना चाहिए'
अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में उतरेगी। ऋषभ पंत अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टी-20 इंटरनेशनल में खराब प्रदर्शन के बावजूद ऋषभ पंत अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिडिल ऑर्डर में स्ट्रगल करते हुए देखा गया है। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Rishabh Pant) एक नए सुझाव के साथ आए हैं। वसीम जाफर ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को लेकर बड़ी बात कही है।
वसीम जाफर ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे अब भी लगता है कि टी20 में हम पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके ओपनिंग करते हुए ही देख सकते हैं। रोहित शर्मा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए ठीक हैं। एमएस ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के साथ एक दांव खेला था। बाकी इतिहास है।'
Trending
वसीम जाफर ने आगे लिखा, 'रोहित के लिए ऋषभ पंत पर दांव लगाने का समय आ गया है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव मेरे टॉप फाइव होंगे।' बता दें कि ऋषभ पंत ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 126.22 के स्ट्राइक-रेट और 23.95 की औसत से महज 934 रन बनाए हैं।
I still think opening the inns is where we could see the best of Pant in T20. Provided Rohit is ok to bat @ 4. MS took a punt on Rohit before CT in 2013, and the rest is history. Time for Rohit to take a punt on Pant. KL, Pant, VK, Rohit, Sky would be my top five. #INDvAUS #T20WC
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 13, 2022
ऋषभ पंत ने हाल ही में रोहित के साथ इंग्लैंड में टी20 क्रिकेट में दो बार ओपनिंग की थी। जहां उन्होंने 26 (15) और 1 (5) का स्कोर बनाया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में धोनी ने बड़ा दांव खेलते हुए रोहित शर्मा को ओपनिंग करने के लिए कहा था। इसके बाद रोहित मिडिल ऑर्डर से ओपनर में प्रमोट हुए थे।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको ना चुनकर रोहित शर्मा से हो गई बड़ी भूल, हार सकते हैं टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 15 खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा (ऑलराउंडर), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), आर अश्विन (ऑलराउंडर), यूजी चहल, अक्षर पटेल (ऑलराउंडर), बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।