भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल टेस्ट शुरू होने में सिर्फ कुछ ही समय बचा है। लेकिन अभी भी भारतीय प्लेइंग की इलेवन को लेकर सस्पेंस बरकरार है। रोहित की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज़ी कौन करेगा? यह एक बड़ा सवाल है। अब इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए बेस्ट भारतीय XI का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को सौंपी है।
पूर्व क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने पसंदीदा XI का खुलासा किया। वसीम जाफर ने अपनी टीम में सलामी जोड़ी के तौर पर युवा शुभमन गिल और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को जगह दी है। बता दें कि शुभमन गिल ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेलते हुए धमाल मचाया है।
वसीम जाफर ने टीम के मीडिल ऑर्डर में हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को रखा है। हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घऱ पर प्रराजित करने में भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। वहीं कोहली, श्रेयस और पंत अभ्यास टेस्ट में अर्धशतक लगाकार इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में उतरते नज़र आएंगे।
My playing XI for Edgbaston:
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 30, 2022
Gill
Pujara
Vihari
Kohli
Iyer
Pant (WK)
Jadeja
Ashwin
Shami
Bumrah (C)
Siraj
What's yours? #ENGvIND