Advertisement

WI vs IND: वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 3 नए खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी पसंदीदा इंडियन XI का चुनाव किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 12, 2023 • 13:49 PM
WI vs IND: वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 3 नए खिलाड़ियों को किया टीम में शा
WI vs IND: वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 3 नए खिलाड़ियों को किया टीम में शा (Image Source: Google)
Advertisement

WI vs IND 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी 12 जुलाई (बुधवार) से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विंडसर पार्क डोमिनिका में खेलेगी। क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि यहां इंडियन टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी और कप्तान रोहित शर्मा किसे टीम में जगह देंगे। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए अपनी इंडियन प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन फैंस के सामने रखी। वसीम जाफर ने अपनी टीम में तीन नए चेहरों को शामिल किया। ये खिलाड़ी हैं सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बैटर ईशान किशन और तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार।

Trending


इनके अलावा वसीम जाफर ने अपनी टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ जयदेव उनादकट का भी चुना है। बता दें कि पूर्व खिलाड़ी ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शुभमन गिल को नहीं चुना है क्योंकि खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि गिल भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं, वहीं यशस्वी जायसवाल की टीम में एंट्री होने से भारतीय टीम को ओपनिंग में एक लेफ्ट और राइट आर्म का कॉम्बिनेशन मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: W,W,W,W: लेडी सहवाग ने गेंद से बरपाया कहर, 20वें ओवर में चटका दिए 4 विकेट; देखें VIDEO

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की भारतीय प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार


Cricket Scorecard

Advertisement