Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2024', वसीम जाफर ने दिया गज़ब का बयान

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बल्ले से फ्लॉप रहने वाले इंडियन कप्तान रोहित शर्मा फैंस के निशाने पर हैं। इसी बीच भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर का कहना है कि रोहित शर्मा 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप नहीं

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 14, 2022 • 12:43 PM
Cricket Image for VIDEO : 'रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2024', वसीम जाफर ने दिया गज़ब का
Cricket Image for VIDEO : 'रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2024', वसीम जाफर ने दिया गज़ब का (Image Source: Google)
Advertisement

टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार का दर्द अभी भी फैंस महसूस कर रहे हैं। इस हार के बाद रोहित शर्मा का दिल भी टूट गया था और उन्हें आंसू बहाते हुए देखा गया। पांच बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कप्तान से भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि वो 15 साल बाद टीम इंडिया को एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे लेकिन वो नाकाम साबित हुए।

कप्तानी के साथ-साथ रोहित बल्ले के साथ भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और यही कारण था कि भारत को कभी भी पावरप्ले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। जब बारी नॉकआउट की आई तो वहां भी धीमी शुरुआत ने टीम इंडिया का बंटाधार कर दिया। रोहित के आंकड़ों की बात करें तो टी 20 विश्व कप में खेले गए छह मैचों में उन्होंने 116 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है जो उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ लगाया था।

Trending


रोहित के खराब फॉर्म और उनकी कप्तानी को देखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे भारतीय फैंस नहीं पसंद करेंगे। जाफर को लगता है कि 35 वर्षीय रोहित 2024 में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। रन की रननीति शो में जाफर ने बोलते हुए कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा मेरे लिए वो नाम है। मैं उन्हें अगले विश्व कप, विशेष रूप से टी20 विश्व कप में खेलते हुए नहीं देखता हूं। पूल में बहुत सारे नाम होने से कभी-कभी आप भ्रमित हो जाते हैं और टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ भी ऐसा ही हुआ है।"

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

जाफर के इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है लेकिन उनकी इस बात में कितना दम है ये आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल भारतीय टीम न्यू़ृज़ीलैंड के दौरे पर है जहां उन्हें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं हैं जबकि हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement