भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कटक में खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में गन गेंदबाज़ उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, जिस वज़ह से उनके फैंस काफी निराश थे। हालांकि एक बार फिर उमरान के फैंस को निराशा हाथ लग सकती है जिसकी वज़ह पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने बताई है।
दरअसल, वसीम जाफर का मानना है कि सीरीज के दूसरे मैच में भी उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने एक जाने माने यू्ट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए इसके पीछे की वज़ह भी बताई। वह बोले, 'मुझे लगता है कि एक मैच के बाद टीम में बदलाव करना ठीक नहीं होगा। मेरा मानना है दूसरे मैच में भी उसी टीम के साथ उतरना बेहतर रहेगा। ये पांच मैचों की सीरीज है इसलिए खिलाड़ियों को बाद में मौके दिए जा सकते हैं। मुझे लगता है कि इस मैच में भी उमरान को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। इस मैच में मुझे ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।'
वसीम जाफर ने बताया कि कटक का मैदान दिल्ली के मैदान से बड़ा है जिस वज़ह से यहां गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है। हालांकि यहा की पिच भी बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छी है। ऐसे में गेंदबाज़ों को अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाज़ी करनी होगी।
