Advertisement

VIDEO : 'कोहली और रहाणे को 'गज़नी' स्टाइल में करनी होगी बैटिंग', जाफर ने दिया टीम इंडिया को गुरुमंत्र

साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम ने आगाज़ तो शानदार किया है लेकिन बारिश और खराब मौसम ने इस मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया है। अब पूरी दुनिया की निगाहें तीसरे दिन पर हैं,

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'कोहली और रहाणे को 'गज़नी' स्टाइल में करनी होगी बैटिंग', जाफर ने दिया टीम
Cricket Image for VIDEO : 'कोहली और रहाणे को 'गज़नी' स्टाइल में करनी होगी बैटिंग', जाफर ने दिया टीम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 20, 2021 • 01:59 PM

साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम ने आगाज़ तो शानदार किया है लेकिन बारिश और खराब मौसम ने इस मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया है। अब पूरी दुनिया की निगाहें तीसरे दिन पर हैं, वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को गुरुमंत्र दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 20, 2021 • 01:59 PM

जाफर ने कहा है कि इन दोनों बल्लेबाज़ों को साउथैम्पटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ "गजनी" माइंडसेट से बैटिंग करनी पड़ेगी। अगर इंग्लैंड की परिस्थितियों की बात करें तो ये जरूरी हो जाता है कि पिछली गेंद पर क्या हुआ उसे भूलकर अगली गेंद की तैयारी की जाए।

Trending

वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "इस मैच में विराट और रहाणे का माइंडसेट गजनी की तरह होना चाहिए क्योंकि इंग्लैंड की कंडीशंस में पिछली गेंदों को भूलना काफी जरूरी होता है। इंग्लिश परिस्थितियों में ऐसा काफी बार होगा कि आप बीट होंगे। इसलिए मुझे लगता है कि आपको 'गज़नी' माइंडसेट के साथ खेलना होगा और पिछली गेंदों को भूलकर आगे बढ़ना होगा।"

कीवी टीम के खिलाफ जाफर का ये गुरुमंत्र भारतीय टीम के कितना काम आता है, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन साउथैम्प्टन में भारतीय टीम की नैय्या को पार लगाने की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली 44 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 29 के कंधों पर होगी।

Advertisement

Advertisement