साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम ने आगाज़ तो शानदार किया है लेकिन बारिश और खराब मौसम ने इस मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया है। अब पूरी दुनिया की निगाहें तीसरे दिन पर हैं, वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को गुरुमंत्र दिया है।
जाफर ने कहा है कि इन दोनों बल्लेबाज़ों को साउथैम्पटन टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ "गजनी" माइंडसेट से बैटिंग करनी पड़ेगी। अगर इंग्लैंड की परिस्थितियों की बात करें तो ये जरूरी हो जाता है कि पिछली गेंद पर क्या हुआ उसे भूलकर अगली गेंद की तैयारी की जाए।
वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "इस मैच में विराट और रहाणे का माइंडसेट गजनी की तरह होना चाहिए क्योंकि इंग्लैंड की कंडीशंस में पिछली गेंदों को भूलना काफी जरूरी होता है। इंग्लिश परिस्थितियों में ऐसा काफी बार होगा कि आप बीट होंगे। इसलिए मुझे लगता है कि आपको 'गज़नी' माइंडसेट के साथ खेलना होगा और पिछली गेंदों को भूलकर आगे बढ़ना होगा।"