सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के किंग बन चुके भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक बार फिर से एक मीम शेयर करके फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की है। जाफर ने इस बार एक मजेदार फोटो शेयर करके भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए अपने पसंदीदा अंपायर का नाम बताया है।
जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दो फोटो शेयर किए हैं। एक तस्वीर में इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड कैटलबर्ग नजर आ रहे हैं और दूसरे में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना देखे जा सकते हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए जाफर ने आईसीसी और डब्ल्यूटीसी फाइनल को भी टैग किया है।
इस फोटो को एक नजर में ही देखकर आप समझ जाएंगे कि जाफर कुमार धर्मसेना को इस महामुकाबले में अंपयारिंग करते हुए देखना चाहते हैं। इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि जब भी कैटलबर्ग ने नॉकआउट मैच के दौरान भारतीय टीम के मैच में अंपायरिंग की है, तो हमेशा भारत को हार मिली है।