'WTC फाइनल में इसे अंपायर मत बनाना', जाफर ने शेयर किया मज़ेदार मीम, बताया किसे बनाया जाए अंपायर
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के किंग बन चुके भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक बार फिर से एक मीम शेयर करके फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की है। जाफर ने इस बार एक मजेदार फोटो शेयर करके भारत
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के किंग बन चुके भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक बार फिर से एक मीम शेयर करके फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश की है। जाफर ने इस बार एक मजेदार फोटो शेयर करके भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के लिए अपने पसंदीदा अंपायर का नाम बताया है।
जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दो फोटो शेयर किए हैं। एक तस्वीर में इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड कैटलबर्ग नजर आ रहे हैं और दूसरे में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना देखे जा सकते हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए जाफर ने आईसीसी और डब्ल्यूटीसी फाइनल को भी टैग किया है।
Trending
इस फोटो को एक नजर में ही देखकर आप समझ जाएंगे कि जाफर कुमार धर्मसेना को इस महामुकाबले में अंपयारिंग करते हुए देखना चाहते हैं। इसके पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि जब भी कैटलबर्ग ने नॉकआउट मैच के दौरान भारतीय टीम के मैच में अंपायरिंग की है, तो हमेशा भारत को हार मिली है।
अगर पीछे मुड़कर देखें तो जब भारत को श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार और पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार मिली थी तो कैटलबर्ग ही अंपायर के रूप में मैदान पर मौजूद थे। इन मुकाबलों को तो फैंस फिर भूल जाएंगे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का मैच तो अभी भी फैंस को याद होगा।
.@ICC #WTCFinal pic.twitter.com/qdKPXgf1LG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 24, 2021
कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी कैटलबर्ग ही अंपायर थे और इस मैच में भी टीम इंडिया को हार कर बाहर होना पड़ा था। ऐसे में कोई भी भारतीय फैन ये नहीं चाहेगा कि कैटलबर्ग को फाइनल मैच में अंपायरिंग का मौका मिले।