Advertisement
Advertisement
Advertisement

'शेर के मुंह खून लग चुका है, इस साल बहुत शिकार होने वाले हैं'

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकर ना सिर्फ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए बल्कि भारतीय टीम को जीत दिलाने में भी अहम योगदान दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 11, 2023 • 13:43 PM
Cricket Image for 'शेर के मुंह खून लग चुका है, इस साल बहुत शिकार होने वाले हैं'
Cricket Image for 'शेर के मुंह खून लग चुका है, इस साल बहुत शिकार होने वाले हैं' (Image Source: Google)
Advertisement

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में मंगलवार, 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर गदर मचाया। इस दौरान विराट कोहली ने अपना 45वां वनडे शतक बनाया। दिल्ली में जन्मे विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 80 गेंदों में शतक पूरा किया और कोहली के शतक की बदौलत ही भारत पहले मैच में सात विकेट के नुकसान पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर सका। अंत में भारत ने ये मैच 67 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

विराट कोहली के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली ही छाए रहे और क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक सभी ने कोहली की जमकर तारीफ की। इस दौरान सबसे ज्यादा लाइमलाइट पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर वसीम जाफर के ट्वीट ने लूटी। जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से विराट कोहली की तस्वीर शेयर की और ट्वीट में लिखा, 'शेर के मुंह में खून लग चुका है, इस साल बहुत शिकार होने वाले हैं।' 

Trending


वसीम जाफर के इस ट्वीट को लगभग 9 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं जबकि 63 हज़ार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। वहीं, फैंस भी वसीम जाफर के इस ट्वीट पर कई तरह के मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल, कोहली ने अपना 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया था। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शतक बनाया था। कोहली ने उस मैच में 113 रन बनाए थे और श्रीलंका के खिलाफ इस पहले वनडे में भी उन्होंने 113 रन ही बनाए हैं।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 87 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। विराट कोहली अपने पिछले दो वनडे मैचों में दो शतक बना चुके हैं ऐसे में इस साल का आगाज उन्होंने जिस अंदाज में किया है उन्हें रोकना बाकी टीमों के लिए एक चुनौती होने वाला है। 


Cricket Scorecard

Advertisement