अहमदाबाद में खेले गए दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहले टी-20 में मिली हार का बदला ले लिया है। अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है और अब दूसरे टी-20 में मिला हार के बाद इयोन मोर्गन की टीम को ट्रोल भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर और आजकल सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स के कारण छाए रहने वाले वसीम जाफर ने इंग्लिश टीम को एक बार फिर ट्रोल किया है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार (15 मार्च) को खेला गया और इसी दिन का उदाहरण देकर जाफर ने बॉलीवुड मूवी फिर हेरा फेरी के एक डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए इयोन मोर्गन की टीम को ट्रोल किया है।
जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'पहले मैच में हार के बाद विराट कोहली इयोन मोर्गन को कह रहे होंगे, Sunday को आना हां, Sunday को नहा धोके आ।'
Virat to Morgan after 1st game #INDvENG pic.twitter.com/0ITRTDHDaX
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 14, 2021