'पीटरसन को ट्रोल मत करो दोस्तों, वो मज़ाक कर रहा था', जाफर ने अपने अंदाज में कसा इंग्लिश क्रिकेटर पर तंज
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद केविन पीटरसन ने टीम इंडिया पर तंज कसने की कोशिश की थी।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत के बाद केविन पीटरसन ने टीम इंडिया पर तंज कसने की कोशिश की थी। पीटरसन ने भारत की जीत के बाद कहा था कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड की बी टीम को हराया है लेकिन अब पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर ने पीटरसन को करारा जवाब दिया है।
जाफर ने हमेशा की तरह अपने अंदाज में उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है। जाफर ने भारतीय फैंस से कहा है कि पीटरसन को ट्रोल मत करो दोस्तों वो सिर्फ मज़ाक कर रहे थे। हालांकि, उनके ट्वीट में ही पीटरसन के लिए तंज है।
Trending
जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्तों केपी (केविन पीटरसन) को ट्रोल न करें। वह सिर्फ मजाकिया होने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उनकी बात को समझ गया। मेरा मतलब है कि अगर इंग्लैंड की टीम में दक्षिण अफ्रीका का कोई खिलाड़ी नहीं है, तो क्या फिर भी उनकी टीम उतनी ही ताकतवर होगी?
Don't troll KP guys. He's just trying to be funny. And I get it. I mean is it even a full strength England team if there are no players from SA? #INDvsENG https://t.co/BhsYF1CUGm
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 16, 2021
आपको बता दें कि जाफर ने अपने इस ट्वीट से पीटरसन पर निशाना साधा है क्योंकि वो जन्में दक्षिण अफ्रीका में थे लेकिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत इंग्लैंड से की। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ढेरों रन बनाए और कई अहम मुकाबलों में टीम को जीत भी दिलाई।