बांग्लादेश में घरेलू टी20 टूर्नामेंट बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शुक्रवार, 16 जनवरी को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में राजशाही वॉरियर्स (Rajshahi Warriors) की टीम ने 148 रनों का लक्ष्य बचाते हुए सिलहट टाइटंस (Sylhet Titans) को 5 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है कि भले ही ये मुकाबला राजशाही वॉरियर्स की टीम ने जीता, लेकिन इसी बीच एक ऐसी भी घटना घटी जब उनके सलामी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान (Sahibazada Farhan) ने दुनिया के सामने अपने फज़ीहत करा ली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना राजशाही वॉरियर्स की पारी के चौथे ओवर में घटी। सिलहट टाइटंस के लिए ये ओवर 25 साल के बाएं हाथ के डोमेस्टिक तेज गेंदबाज़ रूएल मिया करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद को साहिबजादा फरहान ने डिफेंस करके रोका। यहां पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विपक्षी गेंदबाज़ से पंगे लिए और अपने चेहरे के आगे हाथों को हिटाते हुए इशारा किया।
इसके बाद जो हुआ, वो ही साहिबजादा फरहान की फज़ीहत का कारण बना। दरअसल, रूएल मिया ने अपनी अगली गेंद ऑफ स्टंप्स के बाहर डिलीवर करके पाकिस्तानी खिलाड़ी को फंसाया और उन्हें कैच आउट करा दिया। इतना ही था कि साहिबजादा फरहान की अकड़ जमीन पर गिर गई और उन्हें शर्मसार होकर पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरी तरफ रूएल मिया ने खास अंदाज़ में जमीन पर लेटकर विकेट का जश्न मनाया जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।