Advertisement

37 साल के खिलाड़ी ने डुबकी लगाकर किया करिश्मा, एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO

उम्र महज एक संख्या है, 37 वर्षीय राहिल शाह ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक शानदार कैच लपककर इस कहावत को सही साबित किया है।

Advertisement
37 साल के खिलाड़ी ने डुबकी लगाकर किया करिश्मा, एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
37 साल के खिलाड़ी ने डुबकी लगाकर किया करिश्मा, एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO (Rahil Shah)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 27, 2023 • 11:36 AM

Rahil Shah Catch, TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 18वां मुकाबला सिचम मदुरै पैंथर्स और चेपॉक सुपर गिलिज के बीच बीते सोमवार (26 जून) को खेला गया था जिसे सिचम मदुरै पैंथर्स की टीम ने 12 रनों से जीतकर अपने नाम किया। यह मैच भले ही मदुरै पैंथर्स की टीम ने जीता हो, लेकिन इस मुकाबले के दौरान सुर्खियां बटोरने वाले खिलाड़ी बने चेपॉक सुपर गिलिज के अनुभवी 37 वर्षीय गेंदबाज़ राहिल शाह।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 27, 2023 • 11:36 AM

राहिल शाह बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने सिचम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ इस मुकाबले में बेहद कंजूसी से गेंदबाज़ी की। राहिल ने 3 ओवर में महज 15 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने विपक्षी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सुरेश लोकेश्वर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यही वजह है अब वह सुर्खियों में हैं।

Trending

यह भी पढ़ें: हार मानने को तैयार नहीं हैं चेतेश्वर पुजारा, नहीं होता यकीन तो देख लो ये VIDEO

दरअसल, जब राहिल ने सुरेश लोकेश्वर को आउट किया तब उन्होंने अपनी गेंद पर ही एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा था। यह घटना सिचम मदुरै पैंथर्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी थी। यहां ओवर की पांचवीं गेंद राहिल ने ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी। बल्लेबाज़ घुटने पर बैठकर गेंद पर शॉट मारना चाहता था, लेकिन यहां वह गेंद को सही तरीके से टाइम नहीं कर सके।

यह भी पढ़े: 'अगर पुजारा बड़ा खिलाड़ी नहीं है, तो कोई और भी नहीं है', सेलेक्टर्स पर भड़के हरभजन सिंह

बॉल बैट से टकराई और सीधा नॉन स्ट्राइकर की तरफ चली गई। इसके बाद 37 वर्षीय राहिल ने 'उम्र महज एक संख्या है' कहावत को सही साबित किया और अपने दाएं ओर डुबकी लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपक लिया। इस कैच के दम पर चेपॉक सुपर गिलिज को मैच की चौथी सफलता मिली, वहीं लोकेश्वर 10 गेंदों पर महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Advertisement

Advertisement