Rahil Shah Catch, TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 18वां मुकाबला सिचम मदुरै पैंथर्स और चेपॉक सुपर गिलिज के बीच बीते सोमवार (26 जून) को खेला गया था जिसे सिचम मदुरै पैंथर्स की टीम ने 12 रनों से जीतकर अपने नाम किया। यह मैच भले ही मदुरै पैंथर्स की टीम ने जीता हो, लेकिन इस मुकाबले के दौरान सुर्खियां बटोरने वाले खिलाड़ी बने चेपॉक सुपर गिलिज के अनुभवी 37 वर्षीय गेंदबाज़ राहिल शाह।
राहिल शाह बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने सिचम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ इस मुकाबले में बेहद कंजूसी से गेंदबाज़ी की। राहिल ने 3 ओवर में महज 15 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने विपक्षी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सुरेश लोकेश्वर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। यही वजह है अब वह सुर्खियों में हैं।
यह भी पढ़ें: हार मानने को तैयार नहीं हैं चेतेश्वर पुजारा, नहीं होता यकीन तो देख लो ये VIDEO
மின்னல் vegathil oru catch!#TNPL2023#csgvssmp#TNPLonstarsports#TNPLonfancode#NammaAatamAarambam#NammaOoruNammaGethu pic.twitter.com/spINTStu22
— TNPL (@TNPremierLeague) June 27, 2023