भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। जी हां, अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि इसी बीच यह दिग्गज बल्लेबाज़ हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नज़र नहीं आ रहा है। पुजारा ने टीम से ड्रॉप होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिससे यह पता चलता है कि वह एक मजबूत वापसी के लिए अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं।
जी हां, पुजारा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें यह अनुभवी बल्लेबाज़ बैटिंग प्रैक्टिस करता देखा जा सकता है। पुजारा उन चुनिंदा एक्टिव प्लेयर्स में से एक हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, हालांकि इसके बावजूद टीम से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने कोई भी विवादित बयान या रिएक्शन नहीं दिया।
लेकिन दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप करने के बाद अब भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। हरभजन सिंह का मानना है कि पुजारा को ऐसे टीम से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था, क्योंकि उनके अलावा भी बीते समय में कई बड़े नाम टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वहीं सुनील गावस्कर ने पुजारा को टीम से बाहर करने पर नाराजगी जताई थी।
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) June 24, 2023