हार मानने को तैयार नहीं हैं चेतेश्वर पुजारा, नहीं होता यकीन तो देख लो ये VIDEO
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। जी हां, अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पुजारा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि इसी बीच यह दिग्गज बल्लेबाज़ हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नज़र नहीं आ रहा है। पुजारा ने टीम से ड्रॉप होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिससे यह पता चलता है कि वह एक मजबूत वापसी के लिए अभ्यास करना शुरू कर चुके हैं।
जी हां, पुजारा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें यह अनुभवी बल्लेबाज़ बैटिंग प्रैक्टिस करता देखा जा सकता है। पुजारा उन चुनिंदा एक्टिव प्लेयर्स में से एक हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, हालांकि इसके बावजूद टीम से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने कोई भी विवादित बयान या रिएक्शन नहीं दिया।
Trending
लेकिन दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप करने के बाद अब भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। हरभजन सिंह का मानना है कि पुजारा को ऐसे टीम से ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए था, क्योंकि उनके अलावा भी बीते समय में कई बड़े नाम टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वहीं सुनील गावस्कर ने पुजारा को टीम से बाहर करने पर नाराजगी जताई थी।
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) June 24, 2023
यह भी बता दें कि टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अब चेतेश्वर पुजारा ने दिलीप ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है। इस घरेलू टूर्नामेंट में पुजारा वेस्ट जोन की तरफ से बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।