PSL में फिर मचा बवाल... बाबर आज़म के कहते ही अंपायर ने रिज़वान की टीम पर लगा दी पेनल्टी
मुल्तान सुल्तान्स ने बीते गुरुवार को पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से धूल चटाकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का क्वालीफायर मुकाबला बीते गुरुवार 14 मार्च को पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान एक घटना ऐसी घटी जब पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के कहने पर अंपायर ने मुल्तान सुल्तान्स की टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी थी।
बाबर आज़म ने पकड़ ली थी मुल्तान की गलती
Trending
ये घटना पेशावर की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। फील्डर के एक थ्रो पर गेंद विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के ग्लव्स से टकराया था। यहां बाबर आज़म ने तुरंत मुल्तान की मिस्टेक को पकड़ लिया। उन्होंने अंपायर को ये कहा कि बॉल ग्लव्स को हिट किया है जिस वजह से विपक्षी टीम पर पेनल्टी लगनी चाहिए।
Babar Azam was able to convince the umpire for plenty of 5 runs due to the ball hitting Mohammad Rizwan's glove. #PSL9 pic.twitter.com/ybDtJMIz5K
— ZAINI (@ZainAli_16) March 14, 2024
दरअसल, जब मैदान पर रखे ग्लव्स, हेलमेट या किसी भी दूसरी चीज से गेंद टकरा जाती है तो इसे अवैध फील्डिंग माना जाता है और ऐसा होने पर फील्डिंग टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगती है। यहां बाबर आज़म अंपायर को यही नियम याद दिला रहे थे जिसके दौरान मैदानी अंपायर उनसे पूरी तरह सहमत हुए।
अंपायर से भिड़ गए मोहम्मद रिज़वान
फील्डिंग टीम की गलती पर अंपायर ने मुल्तान सुल्तान्स पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी जिसके बाद मोहम्मद रिज़वान अंपायर से बेहस करने लगे। काफी देर तक अंपायर से रिज़वान बेहस करते रहे जिसके बाद आखिरकार अंपायर उन्हें ये समझाने में सफल हुए कि ये एक पेनल्टी है।
5 PENALTY RUNS TO PESHAWAR ZALMI. THE BALL TOUCHED THE KEEPER'S GLOVE AND IT'S CALLED "ILLELGAL FIELDING" #HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFree pic.twitter.com/vOXijyWWgj
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 14, 2024
Also Read: Live Score
हालांकि इस घटना का मुकाबले के नतीजे पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा। पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में कप्तान बाबर आज़म की 42 गेंदों पर 46 रन की पारी के दम पर 146 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने 18.3 ओवर में 147 रन का लक्ष्य हासिल करके आसानी से जीत हासिल कर ली। मुल्तान के लिए सबसे ज्यादा रन यासिर खान के बैट से निकले जिन्होंने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। ये भी जान लीजिए कि इस जीत के साथ मुल्तान की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।