पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का क्वालीफायर मुकाबला बीते गुरुवार 14 मार्च को पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान एक घटना ऐसी घटी जब पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के कहने पर अंपायर ने मुल्तान सुल्तान्स की टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी थी।
बाबर आज़म ने पकड़ ली थी मुल्तान की गलती
ये घटना पेशावर की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। फील्डर के एक थ्रो पर गेंद विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के ग्लव्स से टकराया था। यहां बाबर आज़म ने तुरंत मुल्तान की मिस्टेक को पकड़ लिया। उन्होंने अंपायर को ये कहा कि बॉल ग्लव्स को हिट किया है जिस वजह से विपक्षी टीम पर पेनल्टी लगनी चाहिए।
Babar Azam was able to convince the umpire for plenty of 5 runs due to the ball hitting Mohammad Rizwan's glove. #PSL9 pic.twitter.com/ybDtJMIz5K
— ZAINI (@ZainAli_16) March 14, 2024