IPL 2024: फैन बॉय ने हिटमैन को डराया, रोहित डरते हुए पीछे हटे फिर फैन को लगा लिया गले; देखें VIDEO (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते सोमवार (1 अप्रैल) को अपने घर यानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला। यहां हिटमैन को सर्मथन करने के लिए काफी सारे लोग जुटे थे और इसी बीच एक जबरा फैन तो रोहित को करीब से मिलने के लिए सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर सीधा मैदान के अंदर ही कूद गया। इसी बीच अपने जबरे फैन से हिटमैन भी डर गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैन बॉय से डरे Rohit Sharma
दरअसल, जब ये फैन बॉय ग्राउंड के अंदर आया तब रोहित शर्मा का पूरा ध्यान गेम पर था। वो स्लिप पर खड़े थे और फील्डिंग सेट कर रहे थे। इसी बीच जबरा फैन सुरक्षाकर्मियों को चमका देकर रोहित के बेहद करीब पहुंच गया।