पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी चर्चाओं में हैं। हाल ही में उन्होंने उमरान मलिक की गति पर बातचीत करते हुए अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि मेरा मानना है कि सिर्फ स्पीड से कुछ नहीं होता अगर आपके पास स्विंग और लाइन लेंथ नहीं है तो आप बल्लेबाज़ को परेशान नहीं कर सकते। अफरीदी का यह बयान काफी वायरल हुआ जिसके बाद अब मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि जिस तरह इसे दिखाया गया है वह बिल्कुल गलत है।
आकाश चोपड़ा ने RVCJ मीडिया के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह पूरी तरह से संदर्भ से बाहर लिया गया है। सिर्फ क्लिकबेट और भ्रामक हैं। नफरत हर रूप में बिकती है। ऐसा लगता है कि यह खेल भी इससे ऊपर नहीं है। आप बेहतर कर सकते हैं। आपको बेहतर ही करना चाहिए। बड़े फालोअर्स नंबर के साथ जिम्मेदारियां आती है।'
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पर रीट्वीट किया है, जिसमें अफरीदी मीडिया के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे है। अफरीदी कहते है, 'मैंने कभी इतना तेज गेंदबाज़ी करने के बारे में नहीं सोचा। लेकिन स्पीड से कुछ नहीं होता। मेरा मानना है कि स्पीड से कुछ नहीं होगा अगर आपके पास लाइनलेंथ और स्विंग नहीं हैं।'
Taken totally out of context. Clickbait and misleading. Hate sells…in all forms. Sports isn’t above that either, it seems. You can do better. You should do better. With huge following comes great responsibility. May be, stick to memes? At least they can be funny sometimes https://t.co/d3H1rwbPpj
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 5, 2022