Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं सचिन को मारना चाहता था, मैंने मारा भी और मुझे लगा वो मर गया'

शोएब अख्तर ने खुलासा करते हुए कहा कि वह सचिन तेंदुलकर को जानबूझ कर और किसी भी कीमत पर घायल करना चाहते ही थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 05, 2022 • 10:17 AM
Cricket Image for 'मैं सचिन को मारना चाहता था, मैंने मारा भी और मुझे लगा वो मर गए'
Cricket Image for 'मैं सचिन को मारना चाहता था, मैंने मारा भी और मुझे लगा वो मर गए' (Shoaib Skhtar wanted to hit Sachin Tendulkar at any cost)
Advertisement

Shoaib Akhtar vs Sachin Tendulkar: शोएब अख्तर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में उन्होंने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर पर बातचीत करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। इस पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि मैं जानबूझ कर सचिन तेंदुलकर को बॉल से मारना चाहता था, मैं चाहता था कि बॉल उनके सिर पर लगे।

एक जाने माने यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने साल 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को याद किया। उन्होंने कहा, 'मैं यह पहली बार बता रहा हूं। मैं जानबूझ कर उस टेस्ट में सचिन को मारना चाहता था। मैंने सोच लिया था कि मुझे सचिन को किसी भी कीमत पर जख्मी करना ही है।'

Trending


वह आगे बोले, 'इंजमाम मुझसे कह रहे थे कि बॉल को विकेट के सामने फेंको, लेकिन मैं सचिन को मारना ही चाहता था। मैंने एक गेंद उनके हेलमेट पर मारी और मुझे लगा वो गया, वो मर गया। लेकिन जब मैंने वीडियो देखा तो मुझे पता चला कि उन्होंने अपना सिर बचा लिया है। मैंने इसके बाद भी उन्हें चोटिल करना चाहा।'

इसी बीच शोएब ने मोहम्मद आसिफ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोहम्मद आसिफ शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। मैंने शायद ही किसी को इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा हो, जिस तरह से उस दिन आसिफ ने गेंदबाजी की थी।'

बता दें कि हाल ही में आसिफ ने भी उस सीरीज के तीसरे टेस्ट को याद करते हुए यह दावा किया था कि टेस्ट के दौरान शोएब अख्तर की तेज तर्रार बाउंसर के कारण सचिन तेंदुलकर भी बल्लेबाज़ी के दौरान अपनी आंखे बंद करते नज़र आए थे, जिसे उन्हें स्क्वायर लेग की तरफ से फील्डिंग करते हुए देखा था।

ये भी पढ़े: 'अगर अर्जुन सचिन तेंदुलकर का 50% भी बना पता हैं... तो भी बहुता होगा'

गौरतलब है कि भले ही शोएब अख्तर के पास तेज गति रही हो और उन्होंने दुनियाभर के महान बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया हो, लेकिन किसी बल्लेबाज़ को जानबूझ कर सिर पर चोट देना, इस तरह बयान शायद ही किसी क्रिकेट फैन को पसंद आए।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement