Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अगर अर्जुन सचिन तेंदुलकर का 50% भी बन पाते हैं.. तो भी बहुत होगा'

कपिल देव ने महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को उनका गेम इन्जॉय करने की सलाह दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 04, 2022 • 11:32 AM
'अगर अर्जुन सचिन तेंदुलकर का 50% भी बन पाते हैं.. तो भी बहुत होगा'
'अगर अर्जुन सचिन तेंदुलकर का 50% भी बन पाते हैं.. तो भी बहुत होगा' (Image Source: Google)
Advertisement

अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) को आईपीएल 2022 में भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला और वो पूरे सीज़न ही बेंच पर बैठे नज़र आए। हाल ही में एमआई के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने अर्जुन को डेब्यू करने का मौका ना दिए जाने की वज़ह बताई थी और उन्हें कड़ी मेहनत करने की सलाह दी थी। अब महान क्रिकेटर कपिल देव ने भी अर्जुन पर बातचीत करते हुए अपना मत रखा है। उन्होंने कहा है कि अर्जुन को प्रेशर लेने की जरुरत नहीं है, वह अपना गेम इन्जॉय करें। अगर वह अपने पिता के 50% भी बन पाते हैं तो वह बहुत होगा।

दिग्गज कप्तान ने कहा, 'हर कोई अर्जुन के बारे में क्यों बात कर रहा है? क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर का बेटा है। अर्जुन को सिर्फ अपना क्रिकेट खेलने दें और सचिन से उनकी तुलना न करें। तेंदुलकर का नाम होने के फायदे और नुकसान दोनों हैं। डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने अपना सरनेम बदल लिया था, क्योंकि वह प्रेशर नहीं झेल सका। उसने ब्रैडमैन का सरनेम हटा दिया, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि वह अपने पिता की तरह निकलेंगे।'

Trending


1983 के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन ने आगे कहा, 'अर्जुन पर दबाव मत डालो। वह एक युवा लड़का है। उसके पिता महान सचिन तेंदुलकर हैं तो हम उससे कुछ भी कहने वाले कौन होते हैं? लेकिन फिर भी मैं उसे यह कहना चाहता हूं कि अपने खेल को इन्जॉय करे। किसी को भी कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं हैं। अगर आप अपने पिता का 50% भी कर पाते हैं तो वह भी काफी होगा। इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा। जब तेंदुलकर नाम आता है तब हमारी उम्मीदें काफी बढ़ जाती है क्योंकि सचिन एक महान क्रिकेटर थे।' 

Also Read: स्कोरकार्ड

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन के दौरान 30 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि पिछले दो साल एमआई के साथ बिताने के बावूजद उन्हें सिर्फ नेट्स में ही गेंदबाज़ी करने का मौका मिला है। हाल ही में शेन बॉन्ड ने भी यह साफ किया था कि टीम में चुना जाना और प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना दो अलग बातें है। अर्जुन को अभी बैटिंग और फील्डिंग पर ध्यान देना होगा।

ये भी पढ़े: 'प्लेइंग XI में शामिल होने के लिए जगह कमानी पड़ती है', अर्जुन तेंदुलकर पर बोले MI के बॉलिंग कोच


Cricket Scorecard

Advertisement