Aamer Jamal Catch: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंग्लिश बल्लेबाज़ जैक क्रॉली (Zak Crawley) के लिए आमेर जमाल (Aamer Jamal) विलेन बन गए। दरअसल, मुल्तान टेस्ट में जैक क्रॉली के पास मैदान पर वापसी करते हुए शतक ठोकने का सुनहरा मौका था, लेकिन यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गिराते-गिराते एक गज़ब कैच पकड़ लिया और जैक क्रॉली अपना शतक ठोकने से चूक गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। जैक क्रॉली ने 85 बॉल का सामना किया और 78 रन बना बनाकर आउट हो गए। ये घटना इंग्लिश इनिंग के 25वें ओवर में घटी। ये ओवर शाहीन अफरीदी कर रहे थे। उन्होंने तीसरी बॉल पर जैक क्रॉली को फंसाया था। शाहीन ने राउंड द विकेट से क्रॉली को पैड पर बॉल डाला था जिस पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट खेला। इंग्लिश खिलाड़ी के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा शॉर्ट मिड विकेट की तरफ गई।
यहां पाकिस्तान कप्तान शान मसूद ने आमेर जमाल को तैनात किया था। अपनी तरफ बॉल आती देख उन्होंने तेजी से रिएक्ट किया, लेकिन इसके बावजूद वो पहली कोशिश में बॉल को पकड़ ही नहीं पाए। ये बॉल जमाल के हाथों से गिरने वाला था, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी हार नहीं मानी और जैसे-तैसे आखिर में दूसरी कोशिश करते हुए बॉल को लपक लिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Pouched on the second attempt!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 9, 2024
Wicket no. 2 for Pakistan, catch no. 2 for Aamir Jamal #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/9Jyln5W4B0