ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जहां सोमवार, 13 जनवरी को टूर्नामेंट का 33वां मुकाबला सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच सिडनी शोग्राउंड पर हो रहा है। इस मुकाबले के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली जिसके दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आरोन हार्डी (Aaron Hardie) एक चौका रोकने के चक्कर में बाउंड्री के पास लगे फेंस के ऊपर से दूसरी तरफ जा गिरे।
ये मज़ेदार घटना सिडनी थंडर की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। मैदान पर सैम कोनस्टास और क्रिस ग्रीन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ये ओवर कूपर कोनोली करने आए थे। इस ओवर की शुरुआती चार बॉल पर सिडनी को सिर्फ 2 रन मिले थे, ऐसे में सैम कोनस्टास ने रचनात्मकता दिखाते हुए पांचवीं बॉल पर रिवर्स स्वीप खेलने का फैसला किया।
He fell over the fence
— KFC Big Bash League (@BBL) January 13, 2025
Thankfully, Aaron Hardie is all good here!@KFCAustralia #BucketMoment #BBL14 pic.twitter.com/ZDt7nQSaNW
उन्होंने कूपर को ये शॉट मारा भी जिसके बाद वो बॉल सीधे शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री की तरफ चली गई। यहां आरोन हार्डी तैनात थे, ऐसे में उन्होंने इस गेंद को रोकने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। उन्होंने बाउंड्री तक तेज दौड़ लगाई और इसी चक्कर में खुद को सही समय पर रोक ही नहीं पाए। ऐसे में गेंद तो बाउंड्री के पार गया ही गया, वहीं दूसरी तरफ हार्डी भी बाउंड्री को पार करते हुए वहां लगे फेंस के ऊपर से दूसरी तरफ गिर गए।