Adam Milne Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ एडम मिल्ने (Adam Milne) ने बीते मंगलवार, 22 जुलाई को हरारे के मैदान पर जिम्बाब्वे टी20 ट्राई नेशन सीरीज (Zimbabwe Tri Nation Series) के पांचवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (NZ vs SA T20I) के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने साउथ अफ्रीकी कैप्टन रस्सी वैन डेर ड्यूसेन (Rassie van der Dussen) का भी गुरुर तोड़ा और उन्हें क्लीन बोल्ड करके आउट किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के तीसरे ओवर में घटी। न्यूजीलैंड के लिए ये ओवर अनुभवी गेंदबाज़ एडम मिल्ने करने आए थे जिनकी दूसरी गेंद ही पर रस्सी वैन डेर ड्यूसेन ने एक करार चौका जड़ा।
यहां ड्यूसेन काफी आत्मविश्वास प्राप्त कर चुके थे जिसके चलते उन्होंने मिल्ने को अगली ही गेंद पर क्रीज से आगे बढ़कर छक्का मारने की कोशिश की। हालांकि यहां पर उनका ये प्लान खुद पर उल्टा पड़ गया और कीवी गेंदबाज़ ने साउथ अफ्रीकी कैप्टन का गुरुर तोड़ते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।