Adam Milne ने उतारी Suryakumar Yadav की नकल, नेट्स में मारा गज़ब का सुपला शॉट; देखें VIDEO
टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने अपने घातक गेंदबाज़ एडम मिल्ने (Adam Milne) का एक मज़ेदार वीडियो साझा किया है जिसमें वो सूर्यकुमार यादव की नकल करते हुए गज़ब का सुपला शॉट खेलते नज़र आए हैं।

Adam Milne Video: सयुंक्त राज्य अमेरिका में 14 जून, शनिवार से मेजर लीग क्रिकेट (Major Cricket League 2025) का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। गौरतलब है कि इसी बीच टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) ने अपने घातक गेंदबाज़ एडम मिल्ने (Adam Milne) का एक मज़ेदार वीडियो साझा किया है जिसमें वो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की नकल करते हुए गज़ब का सुपला शॉट खेलते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। टेक्सास सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एडम मिल्ने का ये वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का ट्रेडमार्क सुपला शॉट मारते हैं। एडम मिल्ने को ऐसा गज़ब शॉट खेलता देख उनके साथी खिलाड़ी भी काफी प्रभावित होते हैं जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हो।
Hey…. We’ve seen this one, this is a classic!
— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) June 9, 2025
Courtesy: Adam Milne#WhistleForSuperKings#MLC2025 pic.twitter.com/vByXbzi8WM
गौरतलब है कि 33 वर्षीय मिल्ने न्यूजीलैंड देश से आते हैं और मुख्य तौर पर अपनी तेज तर्रार गेंदबाज़ी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। इस दाएं हाथ के बॉलर ने न्यूजीलैंड के लिए 50 वनडे मैचों में 57 विकेट और 53 टी20 मैचों में 61 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा वो कुल 199 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखते हैं जिसमें मिल्ने के नाम 226 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो MLC 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए धमाल मचाते हैं या नहीं।
ये भी जान लीजिए कि टूर्नामेंट में टेक्सास सुपर किंग्स का पहला मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क के साथ होने वाला है जो कि शनिवार, 14 जून को ओकलैंड कोलिज़ीयम में खेला जाएगा।
MLC 2025 के लिए ऐसा है टेक्सास सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड
Also Read: LIVE Cricket Score
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जोशुआ ट्रम्प, मिचेल मार्श, सैतेजा मुक्कमल्ला, केल्विन सैवेज, डेरिल मिचेल, डोनोवन फरेरा, मिलिंद कुमार, शुभम रंजने, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), समित पटेल (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, अकील हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, नंद्रे बर्गर, नूर अहमद, स्टीफन विश्वास वाइग, जिया उल हक मुहम्मद।