एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की हार के बाद अफगानिस्तान में जोरदार जश्न मनाया गया। दरअसल, अफगानिस्तान की राजधानी काबूल से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें अफगानी फैंस उछल-उछलकर झूमते नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो अफगानिस्तान के एक पत्रकार अब्दुलहक ओमेरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान ने हराकर टूर्नामेंट से किया था बाहर: एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच गंवा दिया था जिसके बाद पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला टीम के लिए करो या मरो वाला मैच था। लेकिन इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने ही अफगानी को हराकर उनका फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया था।
फैंस के बीच हुई थी मारपीट: सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों के फैंस के बीच बड़ी झड़प हो गई थी। इस घटना से जुडे़ कई वीडियो सामने आए थे जिसमें फैंस आपस में मारपीट करते नज़र आए थे। यही कारण है एशिया कप में पाकिस्तान की हार का जश्न काबूल में अफगानी फैंस ने नाच-नाचकर मनाया है।
#Afghans Celebrations in Capital #Kabul , #Afghanistan to celebrate Sri Lanka's victory over Pakistan in the #AsiaCup2022Final . pic.twitter.com/8ZnFkN5aKv
— Abdulhaq Omeri (@AbdulhaqOmeri) September 11, 2022