Pak vs Aus Series: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। जिसके बाद अब सीरीज का आखिरी मैच ही निर्णायक साबित होगा। कराची में खेला गया टेस्ट मैच रावलपिंडी से काफी बेहतर था, हालांकि यहां की पिच पर भी गेंदबाज़ों के लिए खास मदद नहीं दिखी। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज David Warner का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर उनकी वाइफ Candice Warner ने भी मज़ेदार कमेंट किया है।
दरअसल कराची टेस्ट के पांचवें दिन डेविड वॉर्नर हाथ में हथौड़ा दिए लिए पिच को पीटते हुए उसकी मरम्मत करते नज़र आए और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर डेविड वॉर्नर की वाइफ Candice Warner ने भी मज़ेदार कमेंट किया है। जिस पर फैंस लगातार ही लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
पीसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से वॉर्नर का वीडियो शेयर किया है जिसमें डेविड वॉर्नर पाकिस्तान की पारी के दौरान पिच की मरम्मत करते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो पर वॉर्नर की वाइफ ने वॉर्नर की टांग खींचते हुए लिखा, 'मैं विश करती हूं, डेविड वॉर्नर ऐसा थोड़ा घर के आसपास भी करना चाहेंगे।' बता दें कि इससे पहले कराची टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी पिच की मरम्मत करते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। जिसके बाद उस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हो गया था।
I wish @davidwarner31 would do this a little bit more around the house!! https://t.co/hFhdFGqPTA
— Candice Warner (@CandiceWarner31) March 17, 2022