Alex Carey Catch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का चौथा मुकाबला शनिवार, 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने इंग्लिश ओपनर फिल साल्ट (Phil Salt) का एक बेहद ही बवाल कैच पकड़कर उनकी पारी पर विराम लगाया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
एलेक्स कैरी का ये कैच इंग्लिश टीम की इनिंग के दूसरे ओवर में देखने को मिला। फिल साल्ट इंग्लैंड को एक तेज शुरुआत देना चाहते थे, ऐसे में वो अपनी पारी की पहली बॉल से ही बड़े शॉट्स लगाने के मूड में थे। इसी बीच उन्होंने बेन ड्वारिश को भी टारगेट करने की कोशिश की। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ की चौथी बॉल पर फिल साल्ट ने अपना बल्ला घुमाकर मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेलना चाहा, जहां पर ही वो गलती कर बैठे।
दरअसल, यहां उन्होंने बॉल को ठीक से टाइम नहीं किया था जिस वज़ह से वो सीधा मिड विकेट के फील्डर की तरफ चली गई। इस पॉजिशन पर एलेक्स कैरी तैनात थे जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर अपनी दाईं और दौड़ते हुए हवा में लंबी और ऊंची कूद लगा दी। उनका ये प्रयास बेहद शानदार था जिसका कैरी को पूरा फल भी मिला। उन्होंने हवा में ही ये कैच पूरा किया और गेंद लपककर फिल साल्ट की पारी एंड कर दी। यही वजह है सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2025
Phil Salt was in full flow, but Alex Carey’s stunning grab brings his blazing knock to an end!
Can Australia capitalize on this breakthrough? #ChampionsTrophyOnJioStar #AUSvENG, LIVE NOW on Star Sports 2,… pic.twitter.com/CgScZ0l4Wi