Alick Athanaze Catch: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का 18वां मुकाबला 18 सितंबर, बुधवार को बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला गया था। इस मुकाबले में 25 साल के कैरेबियाई खिलाड़ी एलिक एथनाज़ (Alick Athanaze) ने बाउंड्री के करीब एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एलिक एथनाज का ये कैच एसकेएन पेट्रियट्स की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। बैटिंग टीम के लिए रयान जॉन बल्लेबाज़ी कर रहे थे, वहीं रहकीम कॉर्नवाल बॉलिंक पर थे। यहां रयान जॉन ने कॉर्नवाल की दूसरी बॉल पर एक गगनचुंबी छक्का मारना चाहा। वो आगे बढ़े और उन्होंने जोरदार अंदाज में बल्ला घुमा दिया।
Who needs Superman when you’ve got Athanaze. #CPL #BRvSKNP #BiggestPartyInSport #CricketPlayedLouder #Carib pic.twitter.com/V2Ow9OgQSr
— CPL T20 (@CPL) September 18, 2024
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन होगा इंडिया का अगला सुपरस्टार? ये है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भविष्यवाणी