IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर ये कारनामा किया है। हालांकि इसी बीच सीएसके के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आरसीबी और आरसीबी फैंस के मज़े ले लिये हैं।
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई वैसे ही मैदान पर उनके खिलाड़ियों ने और दुनियाभर में आरसीबी फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। आलम ये था कि आरसीबी टीम के खिलाड़ी ग्राउंड पर और फिर ड्रेसिंग रूम में भी झूमते नज़र आए। आरसीबी फैंस एक कदम आगे रहे और उन्होंने तो शहरभर में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को परेशान करके अपनी खुशी जाहिर की।
Ambati Rayudu - RCB should win the IPL. We saw what was the reaction in the streets of Bengaluru, in fact CSK should give one of their trophies to RCB
— Sachin (@Sachin_1_0) May 19, 2024
He also wants RCB to lose against SRH in Eliminator
Varun Aaron - he's just not able to digest the fact that RCB knocked out CSK pic.twitter.com/lZdBePSzPf
ये भी पढ़ें: इंतजार करते रहे धोनी, जश्न मनाती रही RCB! फिर टूट ही गया Thala के सब्र का बांध