इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी-20 ब्लास्ट 2021 के फाइनल में केंट की टीम ने समरसेट को 25 रनों से हरा दिया। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था।
इस मैच में समरसेट की पारी के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब केंट के शानदार बल्लेबाज और फील्डर जॉर्डन कोक्स ने बाउंड्री पर अविश्वसनीय तरीके से डाइव लगाते हुए न सिर्फ गेंद को छक्का जाने से रोका बल्कि दूसरे फील्डर की मदद से कैच करवाकर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यह घटना 14 ओवर की चौथी गेंद पर हुआ जब समरसेट की ओर से टीम के कप्तान लुईस ग्रेगरी क्रीज पर मौजूद थे। उन्होंने डैरेन स्टीवंस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और उसमें सफल भी हो गए थे। सभी को यही लगा कि बैट से निकलते ही गेंद छक्के के लिए चली जाएगी लेकिन तभी कोक्स बीच में आ गए और उन्होंने मैट मिल्नेस की मदद से अद्भुत नजारा पेश करते हुए बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
This was an astonishing work done by Jordan Cox in the Vitality Blast finals. pic.twitter.com/Bvk18gYP2C
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2021