Advertisement

VIDEO: डाइव करके लपका बॉल फिर उड़ा दिये बेल्स, Aroob Shah की फील्डिंग देख पाकिस्तानी फैंस ने 'बाबर की सेना' को किया ट्रोल

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर अरूब शाह ने अपनी फिटनेस दिखाते हुए ऐसा कारनामा किया अब पाकिस्तानी फैंस अपनी मेंस टीम के खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं।

Advertisement
VIDEO: डाइव करके लपका बॉल फिर उड़ा दिये बेल्स, Aroob Shah की फील्डिंग देख पाकिस्तानी फैंस ने 'बाबर क
VIDEO: डाइव करके लपका बॉल फिर उड़ा दिये बेल्स, Aroob Shah की फील्डिंग देख पाकिस्तानी फैंस ने 'बाबर क (Aroob Shah)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 24, 2024 • 02:27 PM

Aroob Shah Video: श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) खेल जा रहा है जिसमें बीते मंगलवार (23 जुलाई) पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में यूएई को एकतरफा 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। इसी बीच टीम की हरफनमौला खिलाड़ी सैयदा अरूब शाह ने कमाल की फील्डिंग करते हुए यूएई की खिलाड़ी लावण्या केनी को रन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी फैंस ये वीडियो देखकर अपनी मेंस टीम को ट्रोल करना शुरू कर चुके हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 24, 2024 • 02:27 PM

दरअसल, पाकिस्तान की मेंस टीम फील्डिंग के मामले में हमेशा से ही काफी कमजोर नज़र आई है। ये हाल मौजूदा कप्तान बाबर आज़म की टीम का भी है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी बाबर की सेना ने कई बार खराब फील्डिंग की थी और इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी फैंस ने सैयदा अरूब शाह की फिटनेस को देखते हुए मेंस टीम के खिलाड़ियों को घेर लिया है।

Trending

अरूब के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी ही गेंदबाज़ी पर तेजी से भागती बॉल को पहले डाइव मारकर रोका और फिर मौका मिलने पर क्रीज छोड़ चुकी नॉन स्ट्राइकर बैटर लावण्या केनी को रन आउट किया। उन्होंने बॉल रोकने के तुरंत बाद अपनी फिटनेस दिखाते हुए बिना कोई समय गंवाये पीछे देखा और स्टंप को निशाने बनाते हुए बॉल मारकर बेल्स उड़ा डाले।

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर का ये वीडियो देखकर फैंस के मन में ये सवाल है कि जब अरूबा ऐसा कारनामा कर सकती हैं तो आखिर देश के पुरुष खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फील्डिंग को बेहतर क्यों नहीं कर रहे। पाकिस्तानी फैंस पूरी तरह बाबर की टीम पर भड़के हुए हैं और उन्होंने ये मान लिया है कि महिला खिलाड़ी अरूबा की फिटनेस देश के पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में 90 प्रतिशत बेहतर है। फैंस वीडियो के कमेंट बॉक्स में ऐसे ही रिएक्शन दे रहे हैं।

सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तानी टीम

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

ये भी जान लीजिए कि जहां पाकिस्तान की मेंस टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 तक भी नहीं पहुंच पाई थी, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने महिला एशिया कप 2024 के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। आपको बता दें कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तानी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। भारत ने ग्रुप ए में अपने सभी यानी तीनों ही मैच जीते, वहीं पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीतकर ये कारनामा किया है।

Advertisement

Advertisement