Aroob Shah Video: श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 (Womens Asia Cup 2024) खेल जा रहा है जिसमें बीते मंगलवार (23 जुलाई) पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के 9वें मुकाबले में यूएई को एकतरफा 10 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। इसी बीच टीम की हरफनमौला खिलाड़ी सैयदा अरूब शाह ने कमाल की फील्डिंग करते हुए यूएई की खिलाड़ी लावण्या केनी को रन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी फैंस ये वीडियो देखकर अपनी मेंस टीम को ट्रोल करना शुरू कर चुके हैं।
दरअसल, पाकिस्तान की मेंस टीम फील्डिंग के मामले में हमेशा से ही काफी कमजोर नज़र आई है। ये हाल मौजूदा कप्तान बाबर आज़म की टीम का भी है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी बाबर की सेना ने कई बार खराब फील्डिंग की थी और इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी फैंस ने सैयदा अरूब शाह की फिटनेस को देखते हुए मेंस टीम के खिलाड़ियों को घेर लिया है।
अरूब के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी ही गेंदबाज़ी पर तेजी से भागती बॉल को पहले डाइव मारकर रोका और फिर मौका मिलने पर क्रीज छोड़ चुकी नॉन स्ट्राइकर बैटर लावण्या केनी को रन आउट किया। उन्होंने बॉल रोकने के तुरंत बाद अपनी फिटनेस दिखाते हुए बिना कोई समय गंवाये पीछे देखा और स्टंप को निशाने बनाते हुए बॉल मारकर बेल्स उड़ा डाले।
https://t.co/OZfGjLwJ6p pic.twitter.com/xwYz2ipzTP
— Bilaljatt (@Bilaljatt2000) July 23, 2024