Advertisement

23 साल का यॉर्कर किंग, 19 गेंद पर 12 रन देकर चटकाए 3 विकेट; देखें VIDEO

अर्शदीप सिंह ने अपनी यॉर्कर से क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी काफी प्रभावित किया है। चौथे टी-20 मुकाबले में भी अर्शदीप ने कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपनी सटीक यॉर्कर की कड़वी दवाई का स्वाद चखाया।

Advertisement
Cricket Image for 23 साल का यॉर्कर किंग, 19 गेंद पर 12 रन देकर चटकाए 3 विकेट; देखें VIDEO
Cricket Image for 23 साल का यॉर्कर किंग, 19 गेंद पर 12 रन देकर चटकाए 3 विकेट; देखें VIDEO (Arshdeep Singh)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 07, 2022 • 09:44 AM

23 साल के अर्शदीप सिंह या कहें यॉर्कर किंग। जी हां, अर्शदीप को जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यॉर्कर किंग के नाम से बुलाया जाए तो इसमें चौंकने वाली बात नहीं होगी। भारतीय टीम का बाएं हाथ का युवा गेंदबाज़ एक बार फिर चर्चाओं में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने चौथे टी-20 मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए जिसके दौरान उनकी सटीक यॉर्कर ने फिर फैंस का दिल जीत लिया। अब अर्शदीप की गेंदबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 07, 2022 • 09:44 AM

अर्शदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 3.1 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 12 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। अर्शदीप ने कैरेबियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर(13), डोमिनिक ड्रेक(03), और ओबेड मैककॉय(02) को आउट किया। इस दौरान अर्शदीप के आखिरी दो विकेट सटीक यॉर्कर पर आए जिस पर कैरेबियाई बल्लेबाज़ चाहते हुए भी बॉल को छू ना सके और क्लीन बोल्ड होकर हक्के-बक्के रह गए।

Trending

बता दें कि अर्शदीप की गेंदबाज़ी की तारीफ हर जगह हो रही है और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ही उनकी सराहना कर रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी युवा गेंदबाज़ की तारीफों में पुल बांधे थे। भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि अर्शदीप उस मैच्योरिटी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं, जो कि युवा गेंदबाज़ों में नहीं दिखती। वहीं अर्शदीप अपने क्रिकेट के बारे में काफी विचार करते हैं और आगे वाले बल्लेबाज़ को देखकर गेंदबाज़ी करते हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह सितारों से सजी लीग में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने वाले सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक थे। अर्शदीप ने टूर्नामेंट में 38 यॉर्कर फेंकी थी, जिन्होंने सिर्फ टेलेंडर्स को ही नहीं बल्कि सेट बल्लेबाज़ों को भी काफी परेशानी किया था। 

Advertisement

Advertisement