भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) विशाखापट्टनम के ADA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) को जीरो के स्कोर पर आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर 26 साल के अर्शदीप सिंह करने आए थे जिन्होंने पांचवें बॉल एक आउट स्विंगर डालकर रयान रिकेल्टन को फंसाया। अर्श का ये बॉल पिच से टकराने के बाद बाहर की तरफ निकला था जिस पर रिकेल्टन पूरी तरह चकमा खा गए और ड्राइव शॉट खेलने की कोशिश में बैट का ऐज लगाकर विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दे बैठे।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि रयान रिकेल्टन सीरीज के तीसरे वनडे में 4 बॉल पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए। इतना ही नहीं, सीरीज के पहले मुकाबले में भी रयान रिकेल्टन पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे।