Advertisement
Advertisement
Advertisement

दुख में डूबे अर्शदीप, ये 45 सेकेंड का VIDEO जीत और हार का अंतर देगा समझा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते सोमवार (8 मई) को ईडन गार्डन के मैदान पर पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 09, 2023 • 11:34 AM
Cricket Image for दुख में डूबे अर्शदीप, ये 45 सेकेंड का VIDEO जीत और हार का अंतर देगा समझा
Cricket Image for दुख में डूबे अर्शदीप, ये 45 सेकेंड का VIDEO जीत और हार का अंतर देगा समझा (Arshdeep Singh)
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते सोमवार (8 मई) को ईडन गार्डन के मैदान पर पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में केकेआर को आखिरी गेंद पर 2 रनों की दरकार थी और यहां रिंकू सिंह ने चौका जड़कर मैच अपनी टीम के नाम कर दिया। गेंद को बॉउंड्री के पार पहुंचाने के बाद जहां एक तरफ रिंकू सिंह खुशी से सातवें आसमान पर नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह टूट गए और उनकी नम आंखें कैमरे में कैद हुई।

आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 45 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है जो हार और जीत का अंतर समझाता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रिंकू ने जब आखिरी बॉल पर विनिंग शॉट खेला तो उसके बाद दो खेमों की प्रतिक्रिया कैसी रही। केकेआर के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, वहीं अर्शदीप सिंह बेहद दुखी नजर आए। 24 वर्षीय बाएं हाथ का यह गेंदबाज़ अपनी नम आंखें छुपाता कैमरे में कैद हुआ।

Trending


बता दें कि अर्शदीप को 20वें ओवर में 6 रन बचाने की जिम्मेदारी मिली थी। शुरुआती पांच गेंदों तक अर्शदीप ने कमाल किया। रिंकू सिंह और आंद्रे रसल मिलकर सिर्फ 4 रन ही बना सके। पांचवीं गेंद पर रसल अपना विकेट भी गंवा बैठे, लेकिन जब आखिरी गेंद अर्शदीप ने फेंकी तब बाजी पलट गई और रिंकू ने चौका जड़कर मुकाबला अपनी टीम को जीता दिला।

इस मैच में अर्शदीप थोड़े महंगे साबित हुए। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने अपने 4 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किये 9.75 की इकोनॉमी से 39 रन खर्चे। हालांकि कप्तान शिखर धवन ने मैच के बाद अपने गेंदबाज़ की खूब तारीफ की। शिखर ने कहा, 'अर्शदीप ने अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की। खेल आखिरी बॉल तक गया, इसका श्रेय उनको ही जाता है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है। हमारे पास लेग स्पिनर है तो दूसरे छोर पर बाएं हाथ का स्पिनर। इसलिए हम थोड़ा रन अधिक दे रहे हैं।'

Also Read: IPL T20 Points Table

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर यह मैच जीतने के बाद केकेआर की टीम 11 मैचों में 10 अंक के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 11 मैचों में 10 अंक के साथ सातवें पायदान पर है। पॉइंट्स टेबल के टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में 16 अंक के साथ मौजूद है।


Cricket Scorecard

Advertisement