World Cup: न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वूमेन वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 357 रनों का टारगेट सेट किया है। जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपने शुरुआती विकेट सस्ते में गंवा चुकी है। इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज़ Megan Schutt का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी बेहरतरीन इनस्विंग डिलीवरी पर इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज़ भौचक्की नज़र आ रही है।
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद एलिसा हिली ने 170 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया टीम ने 356 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। ऐसे में इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज़ों से बड़ी और अच्छी शुरुआत की दरकार थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ मेगन स्कट ने 7 ओवर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को अपनी लहराती गेंदों में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी बीच मेगन स्कट ने डैनी वाइट का भी शिकार किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल ये घटना इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर की है। मैदान पर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी डैनी वाइट और टैमी ब्यूमोंट बल्लेबाजी कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा ओवर मेगन स्कट करने आई, स्कट ने ओवर की पहली ही बॉल इनस्विंग डिलीवरी की। जिसे डैनी वाइट बिल्कुल भी समझ नहीं सकी और बॉल उनके बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा विकेटों में जा लगी। यहीं वज़ह थी जिसके कारण बोल्ड होने के बाद बल्लेबाज़ पिच पर हैरान नज़र आई।